अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के दिनारा थाना अंतर्गत वासुदेवा में कल बुधवार की अहले सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब मुर्गियों से लदी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में पिकअप वैन में लदी करीब 14 क्विंटल मुर्गियां मौके पर ही मर गईं। घटना से मुर्गी कारोबारी को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

नियंत्रण खोने की वजह से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुर्गी से भरा पिकअप वैन नवानगर से दिनारा की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार और नियंत्रण खो देने के कारण पिकअप वैन वासुदेवा गांव के पास सड़क से उतरकर पलट गई।

इस हादसे में हालांकि चालक को कोई गंभीर चोट तो नहीं आई, लेकिन पिकअप में लदी ज्यादातर मुर्गियों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर के लिए सड़क पर अफरातफरी मच गई और गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

संक्रमण रोकने के लिए दफनाई गईं मुर्गियां

संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सभी मरी हुई मुर्गियों को एक गहरे गड्ढे में दबाकर नष्ट कर दिया गया। इस हादसे से संबंधित कारोबारी को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है, क्योंकि बाजार में 14 क्विंटल मुर्गियों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। यह खबर दर्शाती है कि तेज़ रफ्तार, लापरवाही और सड़क की अनदेखी किस प्रकार ना सिर्फ इंसानों, बल्कि मासूम जानवरों की जान भी ले सकती है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: चलते-चलते बीच सड़क पर आग का गोला बनी CNG कार, टला बड़ा हादसा