मनीष मारू, आगर- मालवा. आगर जिले के बड़ोद निवासी 14 वर्षीय बालक उद्देश्य गौरव श्रीवास्तव को सबसे कम उम्र में लेखक, निर्देशक, छायांकन और संपादक केटेगरी में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके बाद परिवार की खुशियों का माहौल है.
बड़ोद नगर के निवासी हाईकोर्ट एडवोकेट गौरव श्रीवास्तव के 14 वर्षीय पुत्र उद्देश्य श्रीवास्तव द्वारा दिसंबर 2021 में एक लघु नाटिका “द लास्ट विंक” बनाई गई थी. जिसका लेखक, निर्देशन, छायांकन और संपादन आदि का कार्य उद्देश्य द्वारा ही किया गया था. इस कार्य के लिए उद्देश्य को सबसे कम उम्र में लेखक निर्देशक छायांकन संपादक केटेगरी में इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान प्राप्त हुआ.
चीफ एडिटर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा उद्देश्य को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया है, आपको बता दें कि फिल्म को क्लैपरबोर्ड गोल्डन फेस्टिवल ब्राजील के लिए भी चुना गया है. उद्देश्य की इस उपलब्धि पर नगर सहित क्षेत्र वासियों द्वारा बधाई दी गई एवं उनके घर पर परिवार वालों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाइयां दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक