कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक 14 वर्षीय छात्रा की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। नाबालिग अपनी सहेली से मिलने उसके अपार्टमेंट गई हुई थी। कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है। पूरी घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है।

लाखों की ठगी कर फरार अनवर बेग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मजदूर के घर छुपा था आरोपी

दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना स्थित सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट के आठवीं मंजिल से पास के ही कुंज विहार इलाके में रहने वाली 14 साल की छात्रा वर्षा शर्मा की गिरने से मौत हो गई हैं। छात्रा घर से डांस कोचिंग की कहकर आई थी लेकिन छात्रा अपनी सहेली से मिलने सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंच गई। उसके बाद वह सहेली के सामने ही रोने लगी। जिसकी जानकारी सहेली ने वर्षा के पिता को दी। वर्षा के पिता ने सेना में पदस्थ होने के चलते बाहर होने की परिस्थिति में वर्षा के नाना को मौके पर भेजा। लेकिन वर्षा लहूलुहान हालात में बिल्डिंग के नीचे पड़ी हुई मिली। 

घायल हालत में वर्षा को नजदीक के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने वर्षा को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गोला का मंदिर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल शुरु की। आखिर छात्रा वर्षा किसी हादसे/वारदात का शिकार हुई है या फिर आत्महत्या की है, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं परिजनों का कहना है कि वर्षा कभी सुसाइड नहीं कर सकती थी। वह पढ़ाई में होशियार थी। लेकिन किन हालातों के चलते आज वह इस दुनिया में नहीं रही इसकी जांच होनी चाहिए। 

MP सरकार का बड़ा फैसला: राम वनगमन पथ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में बनेगा श्रीकृष्ण पाथेय, CM डॉ मोहन ने दिए ये निर्देश

पुलिस अधिकारी छात्रा की सहेली से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वह उससे मिलने के लिए क्यों आई थी ? दोनों के बीच कोई विवाद तो नहीं था? अगर उसने आत्महत्या की है तो उसने सहेली के घर आकर ही क्यों छलांग लगा दी ? या फिर ये हत्या है। पुलिस तमाम पहलुओं से पूछताछ कर सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m