नई दिल्ली . उत्तर और मध्य भारत में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली में कई स्थानों पर पारा 50 डिग्री के नजदीक पहुंच गया. यहां 14 वर्ष में पहली बार 28 मई का दिन इतना गर्म रहा. वहीं, शहर में पानी का संकट भी चरम की ओर जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मुंगेशपुर और नरेला में सबसे अधिक तापमान 49.9 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद नजफगढ़ में 49.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली में आधा दर्जन इलाकों में पारा 47 से 48 डिग्री के बीच रहा. न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है.
पानी की आपूर्ति घटेगी पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जलापूर्ति का बंटवारा करने का फैसला किया है. जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के जिन इलाकों में दो बार जलापूर्ति हो रही है, वहां अब सिर्फ एक बार आपूर्ति होगी.
गुरुग्राम में नया रिकॉर्ड गुरुग्राम में मंगलवार को पारा 47 डिग्री दर्ज किया गया. यहां पारे ने 80 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले वर्ष 1944 में गुरुग्राम का पारा पारा 47.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था.
यूपी में 18 की मौत हीट स्ट्रोक से मगंलवार को उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत हो गई. झांसी और बांदा का तापमान रिकॉर्ड 49 डिग्री तक पहुंच गया. बांदा में केन नदी के उबलते पानी के कारण बड़ी संख्या में मछलियां मर गईं.
बनारस में 140 वर्षों बाद इतनी गर्मी बनारस में मंगलवार को गर्मी ने 140 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री जा पहुंचा. यह सामान्य से 6.9 डिग्री अधिक था.
रात को भी राहत नहीं मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम से तेज, धूल भरी गर्म और शुष्क हवा आने से तापमान में वृद्धि होगी. इससे फिलहाल दिल्ली और यूपी में रात में भी राहत के आसार नहीं हैं. हालांकि, शुक्रवार एवं शनिवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है.
मंगलवार का पारा
(डिग्री सेल्सियस में)
अधिकतम तापमान के रिकॉर्ड
सफदरजंग 47.2 (29 मई 1944)
रिज 47.2 (16 मई 2022)
पालम 48.4 (26 मई 1998)
आयानगर 47.4 (28 मई 1988)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक