भोपाल। राजधानी भोपाल के 143 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। राज्य में एस्मा लगे होने के बावजूद ये सभी कर्मचारी और अधिकारी लगातार ड्यूटी पर अनुपस्थित थे।
जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर सभी अस्पतालों में व्यवस्था को सुचारू बनाने और लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियो की कोविड-19 अस्पतालों में प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं के लिए ड्यूटी लगाई थी। किंतु इनमें से 143 कर्मचारी लगाई गई ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। इसके साथ ही आज गोविंदपुरा, स्मार्ट सिटी ऑफिस में विशेष प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया था जिसमें भी उक्त सभी कर्मचारी अनुपस्थित रहे।
प्रभारी अधिकारी और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी उमराव सिंह मरावी ने इन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव कलेक्टर अविनाश लवानिया को भेजा है।
सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जिले के चिकित्सालयों में कोविड -19 मरीजों की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती गई है और ड्यूटी आदेश के बाद कर्मचारी और अधिकारी कार्य स्थल पर नही पहुंचे है। वर्तमान में प्रदेश में एस्मा प्रभावशील है, को दृष्टिगत रखते हुये उपरोक्त कर्मचारियों को निलंबन संबंधी कार्यवाही प्रचलित कर दी गई है।