शब्बीर अहमद/ सदफ हामिद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 नवंबर को भोपाल आएंगे। पीएम राजधानी के जंबूरी मैदान में होने वाले जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के तौर पर मनाने का एलान किया है। इस अवस पर राज्य सरकार बड़ा आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आदिवासियों को लाया जाएगा। मोदी इसके बाद पीपीपी मॉडल से विकसित वर्ल्ड क्लास हबीबगंज स्टेशन (World Class Habibganj Station) का लोकार्पण भी करेंगे।
जनजाति गौरव दिवस को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी दफ्तर को आदिवासी परिदृश्य में बदला जा रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा शनिवार को बीजेपी दफ्तर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर वीडी शर्मा ने कहा कि 15 नवंबर का दिन आदिवासी समाज के लिए बड़ा दिन है। बिरसा मुंडा की जयंती पर गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान आदिवासी समाज की संस्कृति को दिखाने की कोशिश की जाएगी। इस अवसर पर शर्मा ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) मनाने पर भी सवाल उठाया। शर्मा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाने के पीछे किसकी भूमिका है जो लोग बनाते हैं। वो भी नहीं बता पाएंगे।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं
पीएम मोदी दौरे के दौरान वर्ल्ड क्लास हबीबगंज स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि राजधानी के हबीबगंज स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्पेशल बनाया गया है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन सर्व सुविधा से युक्त है। यह देश का एसा स्टेशन है, जहां एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं मिलेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर 169 कैमरे से सर्विलांस रूम से निगरानी रखी जाएगी।