हकिमुद्दीन नासिर, महासमुंद. नयापारा वार्ड नंबर 11 में करीब 15-17 युवकों ने तलवार लहराकर गुंडागर्दी करते हुए मोहल्ले के युवाओं के साथ मारपीट की. इस मारपीट के दौरान एक महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. वहीं इस मामले में घायल महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
बता दें कि, महासमुंद से दलदली रोड स्थित नयापारा के वार्ड क्रमांक 11 में शनिवार की शाम विक्की ठाकुर, सन्नी ठाकुर, राजा ठाकुर सहित करीब 15-17 युवकों ने हाथों में तलवार लहराते हुए मोहल्ले के युवकों के साथ मारपीट की. युवकों के साथ मारपीट होता देख बीच बचाव करने पहुंची ऊषा के सिर पर चोट आई, जिससे महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गई, जिसे तत्काल एंबुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
पीड़िता उषा के पति चैतू मिरी ने शनिवार की शाम सिटी कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. एक दिन पहले भी विक्की ठाकुर, सन्नी ठाकुर और राजा ठाकुर ने मोहल्ले के लोगों के साथ मारपीट की थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें