मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक में अधिकारियों को अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए थे. इन्हीं निर्देशों के क्रम में चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में भूस्खलन से पूर्व ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और लगभग 15-20 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
इसे भी पढ़ें : बाल-बल बचे विधायक : बागेश्वर में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे नेताजी, जैसे तैसे पार की नदी, इधर 200 मीटर दूर बह गया गनर, फिर…
इसी तरह जनपद चमोली की थराली तहसील के आपदा प्रभावित चेपड़ों, राड़ीबगड एवं थराली बाजार के कोटडीप आदि क्षेत्रों का भू वैज्ञानिकों के दल ने जियोलॉजिकल इन्वेस्टिगेशन किया और मिट्टी के नमूने एकत्रित किए. टीम की ओर से किए गए अध्ययन की रिपोर्ट के आधार पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और उपचार के कार्य किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें