हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की इंदौर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 2 लाख 50 हजार रुपए नकदज और जुआ समान घोडी ( पासा ) जब्त किया है। आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
दरअसल क्राइम ब्रांच को गोकूलधाम सोसाईटी के पास हातोद थाना क्षेत्र के पुराने मकान में जुआ खिलाने की सूचना मिली। सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। शहर में जुआरियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।