रायपुर. उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के 15 विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. विधायक दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे. विधायकों को अचानक दिल्ली बुलाने जाने की वजह सामने नहीं आई है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सभी 15 विधायकों को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
इस बैठक में शामिल होने जा रहे रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि आज शाम 5 बजे प्रियंका गांधी सभी विधायकों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बना सकती हैं.
ये विधायक हुए रवाना
दिल्ली जाने वाले विधायकों में विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, अरुण वोरा, रामकुमार यादव, अम्बिका सिंहदेव, रेखचन्द जैन, राजमल बेजम, भुवनेश्वर सिंह बघेल, इंद्रशाह मांडवी, लक्ष्मी ध्रुव, विनोद चन्द्राकर, गुलाब कमरो, कुँवर सिंह निषाद समेत कई अन्य नेता दिल्ली केलिए रवाना हो गए हैं.