नई दिल्ली। अगर आप ट्रेनों में सफर करना पसंद करते हैं और भारत के खूबसूरत पूर्वोत्तर राज्यों को करीब से देखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ गया है। भारतीय रेलवे 22 अप्रैल से ‘भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन’ शुरू करने जा रही है, जो आपको एक साथ मसाज की सुविधा, रेस्टोरेंट में खाना और नेचर के नज़ारों का अनुभव कराएगी।

यह स्पेशल ट्रेन “नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी” नाम से 14 रात और 15 दिन की यात्रा पर रवाना होगी। सफर की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी और इसके बाद यह ट्रेन पूर्वोत्तर के पांच राज्यों – असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय – की सैर कराएगी।

क्या-क्या होगा खास?

ट्रेन पूरी तरह से एसी होगी, जिसमें फर्स्ट, सेकंड और थर्ड एसी कोच मिलेंगे। कुल 150 यात्री इस लग्जरी सफर का हिस्सा बन सकेंगे। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से भी यात्री इस ट्रेन में चढ़-उतर सकेंगे।

कहां-कहां ले जाएगी ये ट्रेन?

  • गुवाहाटी: कामाख्या मंदिर, ब्रह्मपुत्र पर क्रूज़ और उमानंदा मंदिर
  • अरुणाचल प्रदेश: राजधानी ईटानगर की सैर
  • असम: शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा नेशनल पार्क
  • त्रिपुरा: अगरतला, उनाकोटी और उदयपुर
  • नागालैंड: कोहिमा और दीमापुर
  • मेघालय: शिलांग और चेरापूंजी के पहाड़ और झरने

सफर में मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं:

  • दो शानदार रेल रेस्टोरेंट
  • फुट मसाजर
  • मिनी लाइब्रेरी और इलेक्ट्रॉनिक लॉकर
  • शॉवर क्यूबिकल और स्वच्छ वॉशरूम
  • हर कोच में CCTV और सिक्योरिटी गार्ड

खाने की व्यवस्था:

पूरे सफर के दौरान यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। फर्स्ट और सेकंड एसी के यात्री रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा सकेंगे, जबकि थर्ड एसी यात्रियों को उनके बर्थ पर ही खाना दिया जाएगा।

क्यों है ये सफर खास?

करीब 5800 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का मकसद सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि भारत के उस हिस्से को जानना है जिसे अब तक बहुत से लोग पास से नहीं देख पाए हैं। ये पहल न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि नॉर्थ ईस्ट को देश के दूसरे हिस्सों से बेहतर तरीके से जोड़ेगी।

तो अगर आप इस गर्मी में कुछ नया, अलग और यादगार करना चाहते हैं — ये ट्रेन आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होनी चाहिए!

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H