लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अति प्रभावित 15 जिलों को 15 अप्रैल तक के लिए सीलबंद कर दिया गया है. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने दी.
मुख्य सचिव के अनुसार, सीलंबदी की कार्रवाई मध्यरात्रि से शुरू हो जाएगी. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपर्ति घरों में की जाएगी. जिन जिलों को सीलबंद किया जा रहा है, उनमें राजधानी लखनऊ के अलावा, नोयडा के औद्योगिक इलाकों को शामिल कर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, शामली और सहारनपुर शामिल है.
उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए चर्चा के बाद आया है, जिसमें 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को आने बढ़ाने के संकेत मिले हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे, जिसके बाद लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिया जाएगा. माना जा रहा है कि चर्चा के बाद लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है.