दिल्ली की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर डिलीवरी बॉय दिनभर मेहनत कर अपनी आजीविका चलाते हैं, लेकिन इतनी मशक्कत के बावजूद कई बार उनकी कमाई सीमित रह जाती है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा(Raghav Chadda) एक डिलीवरी बॉय को लंच पर आमंत्रित करते नजर आते हैं। हालांकि, यह वीडियो ब्लिंकिट के एक डिलीवरी पार्टनर से जुड़ा पुराना वीडियो है, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है।

वीडियो ने मचाया हड़कंप

वीडियो में डिलीवरी पार्टनर ने बताया कि एक दिन में करीब 15 घंटे काम करने और 28 ऑर्डर डिलीवर करने के बावजूद उनकी कुल कमाई सिर्फ 763 रुपये रही। उन्होंने यह भी कहा कि आखिरी ऑर्डर के बदले उन्हें महज 15 रुपये मिले। इस क्लिप के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर गिग इकॉनमी में काम करने वाले कर्मचारियों की कमाई को लेकर सवाल उठने लगे। कई यूजर्स ने इसे मेहनत के मुकाबले बेहद कम आय बताते हुए अन्याय करार दिया, जबकि कुछ ने डिलीवरी वर्कर्स की कार्य परिस्थितियों और भुगतान व्यवस्था पर व्यापक बहस छेड़ दी।

संसद में उठी आवाज

वीडियो वायरल होने के बाद राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने यह मुद्दा संसद में उठाया। उन्होंने गिग वर्कर्स की समस्याओं को सदन के सामने रखते हुए कम वेतन, लंबे काम के घंटे, सामाजिक सुरक्षा के अभाव और एल्गोरिदम आधारित दबाव का जिक्र किया, जिनके बीच डिलीवरी पार्टनर काम करने को मजबूर हैं। चड्ढा ने इस व्यवस्था को “सिस्टेमैटिक शोषण” करार देते हुए गिग वर्कर्स के लिए ठोस सुधार और नीतिगत बदलाव की मांग की।

घर पर लंच और दिल से दिल की बात

संसद में इस मुद्दे पर हंगामा उठने के कुछ दिनों बाद राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने डिलीवरी पार्टनर को अपने घर लंच पर आमंत्रित किया। इस मुलाकात के दौरान डिलीवरी पार्टनर ने अपनी रोज़मर्रा की चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने अनिश्चित आय, एल्गोरिदम आधारित टारगेट का दबाव, शिकायतों के निवारण की कमी और बुनियादी सुरक्षा के अभाव जैसी समस्याओं का जिक्र किया। डिलीवरी पार्टनर ने कहा कि उन्हें यह अच्छा लगा कि कोई उनकी बात को गंभीरता से सुन रहा है। वहीं, राघव चड्ढा ने दोहराया कि गिग इकॉनमी की तरक्की वर्कर्स की कीमत पर नहीं होनी चाहिए और उनके अधिकारों व सुरक्षा के लिए ठोस सुधार जरूरी हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक