पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब में 15 आई.ए.एस. व 16 पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
इस तबादला आदेश से पंजाब के कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी एक अधिकारी से लेकर दूसरे अधिकारी को सौंपी गई है।
ट्रांसफर किए गए IAS अधिकारियों में कुमार राहुल, कमल किशोर यादव, अर्शदीप सिंह थिंड, श्रुति सिंह, रवि भगत, संदीप हंस, गिरीश दयालन, संयम अग्रवाल, ऋषि पाल सिंह, परमवीर सिंह, पल्लवी, राहुल, विराज श्यामकरण तिड़के, चंद्रेज्योति सिंह और ओजस्वी शामिल हैं।
वहीं ट्रांसफर किए गए PCS अधिकारियों में दलविंदरजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, पूजा सयाल, अमित बांबी, राजदीप कौर, आनंद सागर शर्मा, ईशा सिंगल, ज्योति बाला, जश्नप्रीत कौर गिल, गीतिका सिंह, दमनदीप कौर, जीवन जोत कौर, स्वाति टीवाना, यशपाल शर्मा, किरण शर्मा और हरजोत कौर शामिल हैं।
वहीं, IAS कमल किशोर यादव एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी विभाग का कार्यभार संभालेंगे। जिन किन्हीं अधिकारियों कोई चार्ज नहीं सौंपा गया, वे सेक्रेटरी पर्सनल के पास रिपोर्ट करेंगे, इनके पोस्टिंग संबंधी आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
- जनकपुर छात्रा गैंगरेप मामला: वन विभाग के बाद अब लोक शिक्षण संचनालय की कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत दो आरोपी सस्पेंड
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई