कुंदन कुमार, पटना। बिहार में नए साल से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। प्रशासन विभाग ने आज मंगलवार (30 दिसंबर) को बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला और नई नियुक्तियां की है। जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 15 अधिकारियों का तबादला और नई नियुक्तियां की गई है। सबसे बड़ा और अहम फैसला आईएएस संजीव हंस को लेकर लिया गया है, विभाग ने उनका निलंबन समाप्त कर उन्हें राजस्व परिषद का अपर सदस्य बनाया है।
आईएएस एन. विजयालक्ष्मी को बिहार राज्य योजना परिषद की सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे बिहार आपदा पुनर्वास सोसाइटी की परियोजना निदेशक के अतिरिक्त प्रभार का काम भी देखेंगी। योजना और आपदा प्रबंधन से जुड़े अहम विभागों की जिम्मेदारी अब उनके पास होगी।
आईएएस शीर्षत कपिल अशोक को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का सचिव, आईएएस के. सेंथिल कुमार को गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव और आईएएस नर्मदेश्वर लाल को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि आईएएस पंकज कुमार को ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी अब सौंपी गई है। वहीं, आईएएस विनय कुमार के हाथों में नगर विकास एवं आवास विभाग की कमान होगी।
आईएएस महेंद्र कुमार को खेल विभाग के विशेष सचिव का प्रभार दिया गया है। वहीं, निलेश देवरे को पर्यटन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि आईएएस अमित कुमार पांडेय को बीएमएसआईसीएल (BMSICL) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस आरिफ अहसन को खेल विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


