रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद विद्युत दुर्घटना में मृतक कर्मचारी के परिजनों को तत्काल 15 लाख का मुआवजा दिया गया. साथ ही मृतक संविदाकर्मी के परिवारजन के एक सदस्य को संविदा नियुक्ति में प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.

दरअसल, रायपुर के रावणभाठा उपकेंद्र में 25 सितम्बर को हुई दुर्घटना में मृतक कर्मचारी के परिजनों को मुआवजा राशि का तत्काल भुगतान कर दिया. विभागीय अधिकारियों ने 15 लाख रूपए चेक परिजनों को सौंपा. साथ ही परिवार के एक आश्रित सदस्य को नियुक्ति (संविदा) हेतु लिखित पत्र भी विभाग द्वारा जारी किया गया.

घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. 15 लाख का मुआवजा और आश्रित को संविदा नियुक्ति के निर्देश दिए थे. रविवार अवकाश के बाद भी विभाग ने तत्काल कार्रवाई पूरी करते हुए चेक जारी किया. उच्च अधिकारियों ने परिजनों को चेक सौंपा. मृतक के परिजनों ने किसे नियुक्ति दिए जाने परिवार में चर्चा कर अलग से सूचित करने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण