कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कनाडा बसने की चाहत में B.COM पास युवक 15 लाख रुपए गंवा बैठा। 2 साल बाद भी जब कोई रिस्पांस नहीं आया तो इसकी जानकारी जुताई। उसके बाद हकीकत जानते ही युवक के ‘तोते उड़ गए’ गए। कंसलटेंसी एजेंसी ने वीजा-जॉब के नाम पर युवक को 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठगी की जानकारी होने के बाद युवक ने ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी से पूरे मामले की शिकायत की है।

बिजली उपभोक्ताओं के लिए GOOD NEWS: शिवराज सरकार ने 6400 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ किया, एमपी के 88 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

दरअसल ग्वालियर डबरा तहसील के हांसखेड़ी सिमरियाताल गांव का रहने वाला 29 साल का हरदेव सिंह बाजवा B.COM पास है। हरदेव ने दो साल पहले भारत से कनाड़ा के टोरंटो शहर में जाकर बसने का सपना देखा। हरदेव को नेट पर पंजाब की एक कंपनी रूद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशन्स नाम से वेबसाइट दिखी, जो युवाओं को भारत से विदेश भेजने का काम करती है।

पड़ोसी पर रेप का आरोपः पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, तो पीड़िता ने ADG से लगाई न्याय की गुहार, SP को मिले जांच के निर्देश

24 जून 2019 को हरदेव पंजाब के मोहाली पहुंचा और संपर्क किया। कंपनी के ऑफिस में मौजूद गुरप्रीतसिंह ने हरदेव को बताया वो उसे कनाड़ा भेज देंगे और नौकरी का भी इंतजाम कर देंगे। कम्पनी ने उससे एडवांस के रूप में 30650 रुपए जमा कराई। जिसकी रसीद गुरप्रीतसिंह की कंपनी की ओर से दी गई। उसके बाद एग्रीमेंट के लिए 14 लाख रुपए एडवांस मांगे। 8 जुलाई 2019 को एग्रीमेंट बनवाया गया। एग्रीमेंट के समय गुरप्रीतसिंह द्वारा हरदेव सिंह से 8 लाख रुपए बतौर नेट बैंकिंग से लिए गए। उसके बाद 19 जुलाई 2019 को भी 5 लाख रुपए जरिए नेट बैंकिंग के लिए गए। 30 जुलाई 2019 को 1 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराए। एग्रीमेंट के तहत पूरे 14.30 लाख रुपए जमा कराने के बाद भी गुरप्रीतसिंह ने हरदेव सिंह को कनाडा का वीजा वर्क परमिट सहित प्रदान करने का भरोसा दिया था,लेकिन इसके बाद हरदेव जब भी कॉल करता तो कम्पनी के लोग बहाने बनाते रहते। परेशान होकर पीड़ित हरदेव ने SSP से शिकायत की। SSP ने मामले की जांच का जिम्मा डबरा थाना पुलिस को दिया है।

6 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार: पति की मौत के बाद खाते में आने वाले हैं 15 लाख, इसलिए पड़ोसी के साथ भाग गई महिला, अब थाने पहुंचे बच्चे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus