Robbery in Jamui: बिहार के जमुई जिले रिटायर्ड शिक्षक के घर चोरों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना चकाई थाना क्षेत्र के सहाना कॉलोनी गांव की है, जहां मंगलवार की देर रात रिटायर्ड शिक्षक के घर में घुसे दो नकाबपोश अपराधी करीब 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस वारदात से पूरे गांव में डर और दहशत का माहौल है।

पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूट

जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड शिक्षक भीम लाल वर्णवाल अपने परिवार के साथ सहाना कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार रात करीब 11:45 बजे जब वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी दो नकाबपोश अपराधी सीढ़ी के सहारे छत से घर में घुसे। दोनों ने शिक्षक और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और महिला के गहने जिसमें सोने की चेन, कंगन और झुमके उतरवा लिए। इसके बाद अलमारी से करीब 60 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात समेत कुल करीब 15 लाख की संपत्ति लूट ली।

20 हजार को 20 लाख समझ बैठे लुटेरे

भीम लाल वर्णवाल ने बताया कि एक लुटेरे ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था और दूसरे ने शर्ट से मुंह बांधा हुआ था। एक के हाथ में लोहे की रॉड भी थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि लुटेरों को यह जानकारी थी कि उन्होंने उसी दिन बैंक से नकद निकाले हैं। लुटेरे 20 हजार रुपये को 20 लाख समझकर पूछताछ भी करते रहे।

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देर रात तक जांच की। बुधवार सुबह एसडीपीओ राजेश कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से बात की। उन्होंने घर के सभी कमरों, छत और आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और फुटेज जब्त कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बेतिया: पत्नी को बचाने के चक्कर में पति की दर्दनाक मौत, महिला बुरी तरह झुलसी