बीजापुर-  माओवादियों के खिलाफ आर-पार की लडा़ई में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया जा रहा है। बीजापुर से खबर आ रही है कि बासागुडा़ थानाक्षेत्र के रायगुडम के जंगलों में सुरक्षा बलों औऱ माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में बड़ी तादात में माओवादियों को ढेर किया गया। सुरक्षा बलों का दावा है कि मुठभेड़ में 15 से 20 माओवादी मारे गए हैं। सीआरपीएफ के आई जी देवेंद्र चौहान ने इसकी पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ, डीआरजी, जिला बल और कोबला बटालियन के जवान एक साथ आपरेशन के लिए निकले थे। तीन दिनों से इलाके में आपरेशन चलाया जा रहा था। दरअसल सुरक्षा बलों को इंटेलीजेंस इनपुट मिला था कि रायगुडम के जंगलों में 100-150 की संख्या में माओवादी सक्रिय है।

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से कहा था कि बस्तर में माओवादियों के खिलाफ अब अर्ध सैनिक बल खासतौर पर सीआऱपीएफ अकेले सर्चिंग पर नहीं जाएगी। सर्चिंग तभी होगी, जब स्थानीय पुलिस का सहयोग मिलेगा। 8 मई को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई हाईफ्रोफाइल मीटिंग में भी इस बात पर रायशुमारी हुई थी। राजनाथ सिंह ने कहा था कि माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन की लीडरशीप राज्य करे। दिल्ली में हुई बैठक के दौरान ही ये तय माना जा रहा था कि बस्तर के बीहड़ों में सुरक्षाबल आक्रामक रणनीति के तहत काम करेगी।

इधर लोक सुराज के दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि राज्य पुलिस स्थानीय हालातों से बेहतर ढंग से वाकिफ होती है, लिहाजा ज्वाइंट आपरेशन का फायदा सुरक्षा बलों को मिलता है।