नई दिल्ली. दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर यात्रियों के लिए परिवहन निगम की बसें कम नहीं पड़ेंगी. परिवहन निगम मुख्यालय से मुरादाबाद रीजन को बीएस-6 की 15 और बसों का तोहफा मिला है. दिवाली से अब तक मुरादाबाद को 45 बीएस-6 बसें मिली हैं. परिवहन निगम के बेड़े में 79 बीएस-6 बसें हो गईं हैं.

मुरादाबाद में रोडवेज को मानक के अनुरूप बसें मिलने लगी हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर प्रतिबंध के बाद परिवहन मुख्यालय ने भी एहतियात बरती है. दिल्ली और एनसीआर में बीएस-6 बसों का ही संचालन अनिवार्य किए जाने के बाद मंडल मुख्यालय से नई बसें मिलनी लगी हैं. मुरादाबाद रीजन को परिवहन मुख्यालय से 10 दिन में 45 बसों का तोहफा मिला है. दिवाली पर रोडवेज मुख्यालय ने बीएस-6 की 15 बसें पहली किस्त के रूप में मिली थीं. दूसरी बार में15 बसें मुरादाबाद पहुंची थीं.