रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है. रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. प्रदेश में अभी-अभी 15 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है.
अभी मिले नए कोरोना मरीजों में राजनांदगांव में 12, बेमेतरा 2 और रात में रायगढ़ में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 235 हो गई हैं. जबकि अब तक 72 लोग इससे ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस तरह छत्तीसगढ़ में कोरोना की कुल संख्या 307 पहुंच गई है.
आज कुल 14 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला राजनांदगांव से 12 व बेमेतरा से 2,मरीज मिले हैं। विगत रात्रि 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान रायगढ़ जिले से हुई थी। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 235 हैं।@TS_Singhdeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 26, 2020
बेमेतरा जिले में मिले 2 नए मरीजों में एक नगर पंचायत देवकर और दूसरा ग्राम तारपोंगी के क्वारेंनटाइन सेंटर में रह रहे थे. दोनों प्रवासी मजदूर है. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचकर दोनों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि सोमवार को कुल 40 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. मुंगेली में 30, कांकेर 3, धमतरी 2, रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, कोरिया और राजनांदगांव से 1-1 मरीज मिले थे.