बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना शहरों से होते हुए गांवों में भी पहुंच गई है. प्रदेश के गांवों में भारी संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. आज बलौदाबाजार जिले में शाम 5 बजे तक 15 नए मरीज़ों की पहचान की गई है. जिसमें 5 मरीज पलारी विकासखण्ड के ग्राम बलौदी से हैं. अन्य 10 मरीज बिलाईगढ़ विकासखण्ड से सम्बंधित है. जिसमें 7 ग्राम सलिहा, 2 ग्राम गोपालपुर एवं 1 ग्राम छपोरा से हैं. इसके साथ ही जिला कोविड हॉस्पिटल से 6 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे है. इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं.

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दी गई हैं. आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 422 तक पहुंच गई है. इनमें से इलाज़ के बाद 353 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं. इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 69 गई हैं.