Rajasthan News: राजस्थान की गहलोत सरकार ने आईसीडीएस विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों में काम करने वाले मानदेय कर्मियों-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और शिशुपालना गृह कायकर्ताओं के मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रहे इन कार्मचारियों को मानदेय का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 60:40 के अनुपात में किया जा रहा है। बता दें कि यह वृद्धि इन कर्मचारियों को राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे कुल मानदेय का 15 प्रतिशत होगी।

आईसीडीएस विभाग के कार्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर सालाना 70 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में मानदेय वृद्धि के लिए घोषणा की थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें