दंतेवाड़ा।  नक्सलियों के इलाके से एक अच्छी खबर आई है. वैलेंटाइन डे पर एक साथ 15 नक्सलियों ने एक मंडप पर शादी की है. सभी खौप के साये से निकल कर अपनी नई जीवन की शुरुआत की. इस खास पल में एसपी अभिषेक पल्लव बराती बने और पुलिस वाले घराती बने. धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ आत्मसर्पित 15 नक्सलियों की एक ही मंडप पर शादी हुई.

इस समारोह में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव खुद बराती बनकर खुशी में नाचते हुए शादी स्थल में पहुंचे. कारली हैलीपेड के करीब मंडप सजाया गया था. समर्पित सभी नक्सली अपने आका के डर से अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे थे. एक दूसरे को पंसद करने बाद भी एक दूजे के लिए नहीं बन पा रहे थे. इसलिए अपने प्यार के खातिर नक्सल विचारधारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया.

एक ऐसा ही जोड़ा रतन और जानकी का था. रतन और जानकी एक दूसरे को पंसद करते थे. लेकिन रतन को माओवादी जबरन उठाकर अपने साथ ले गए थे. वहीं रतन अपने प्यार के वापस लौटने का इंतजार करती रही. एक दिन उन्होंने नक्सलियों का साथ छोड़ समर्पण कर दिया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया.

सोमडू और जोगी भी एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लेकिन नक्सली संगठन के चलते शादी नहीं कर पा रहे थे. जिसके चलते सोडमू ने 2020 और जोगी ने 2021 में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.

इन जोड़ों ने की शादी

सोमडू उर्फ नवीन वेट्टी संग जोगी माड़वी, चांदूराम सेठिया संग सोनमती, वासू उर्फ कोसा कोवासी संग सुको मंडावी, अजय कुमार मंडावी संग सरिता कश्यप, दुलगो मंडावी संग कुमली कश्यप, रतन मंडावी संग जानकी कश्यप, गुड्डू मरकाम संग भूमे कोडोपी, हिड़मा कुंजामी संग कमली मिडियामी, लखमू हेमला संग मुन्नी वेको, रमेश सोरी संग सरिता कुंजाम, बुधराम कोवासी संग रैमती बारसे, कमलेश उर्फ मोटू संग दशमी मंडावी, दिनेश उर्फ मनीराम अलामी संग रोशनी कश्यप पूर्व में समर्पित नक्सली पुलिस लाइन में शादी करवाया गया.

इन जोड़ों में सोमडू वेट्टी डीवीसी कैडर के नक्सली थे. 2020 में सोमडू ने लोन वर्राटू अभियान में सरेंडर किया था. वहीं जोगी ने जनवरी 2021 में नक्सलवाद का रास्ता छोड़ दिया. दोनों के बीच प्रेम संगठन में रहते ही हुआ था. सोमडू कहते हैं कि नक्सलवाद की जिंदगी खोखली है, धीरे धीरे संगठन से लोग टूटकर सरेंडर कर मुखयधारा में जुड़ रहे हैं.