टोमनलाल सिन्हा, मगरलोड – ब्लॉक मगरलोड के मेघा नदी में रेत का अवैध परिवहन करते जिला खनिज विभाग ने आज 20 गाड़ियों को जब्त किया है. जब्त गाडियों को मगरलोड थाना लाया गया है. जिसे खनिज निरीक्षक ने आरटीओ में भेजने की बात कही है.

 

ब्लॉक मगरलोड के मेघा नदी पुल के पास कई दिनों से अवैध रेत परिवहन की सूचना मिल रही थी. इस शिकायत पर धमतरी जिला खनिज विभाग ने मौके पर दबिश दी. इस दौरान गाड़ियों पर रेत लोड किया जा रहा था. खनिज निरीक्षक मृदुल गुहा ने अवैध तरीके से रेत का परवहन करते 15 ट्रैक्टर, 3 हाइवा, 1 जेसीबी और 1 मेटाडोर को मौके पर पकड़ा है. सभी गाड़ियों को जब्त कर मगरलोड थाने लाया गया है.

जब्त गाड़ियों में अभी तक नंबर प्लेट नहीं लगा है, और ना ही रेत से भरी ट्रैक्टर, हाईवा में तालपत्री डाली गई. जिसे खनिज निरीक्षक आरटीओ में भेजने की बात कही है.