पटना। राजधानी के कदमकुआं इलाके में 24 नवंबर को नाला रोड स्थित सुलक्षणा अपार्टमेंट के पास मिली 15 वर्षीय किशोरी की लाश ने पूरे मोहल्ले को हिला कर रख दिया है। घटना के दूसरे दिन जब शव की पहचान हुई, तब से घर में मातम के साथ-साथ गुस्सा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने शुरुआत में इसे मानसिक रूप से कमजोर लड़की का सुसाइड बताया था, लेकिन गुरुवार को परिजनों का दर्द और आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा।
किशोरी की मौत सामान्य नहीं
परिजनों का साफ आरोप है कि किशोरी की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि रेप के बाद हत्या की गई है। उनका कहना है कि जिस तरह से उसका चेहरा क्षत-विक्षत था, उससे साफ पता चलता है कि यह गिरने से हुई मौत नहीं हो सकती। परिवार ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और मामले को कमजोर बनाने का आरोप भी लगाया।
लोगों को शांत कराने में लगे
गुरुवार को परिजन और स्थानीय लोग अचानक सड़क पर उतर आए। घटनास्थल के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया। बीच सड़क पर आगजनी की गई और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। मौके पर तनाव इतना बढ़ गया कि भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। टाउन DSP और स्थानीय थानेदार खुद लोगों को शांत कराने में लगे हैं।
पिता भी पहचान न सके?
प्रदर्शन में शामिल गुनगुन नाम की लड़की ने बताया कि श्रुति बेहद शांत और साधारण स्वभाव की थी। पढ़ाई-लिखाई में मग्न रहने वाली लड़की मोबाइल तक इस्तेमाल नहीं करती थी। वह रोज मंदिर आती थी, पूजा करती थी और घर लौट जाती थी। गुनगुन के अनुसार अगर वह लापता थी और रविवार से गायब थी, तो फिर उसका चेहरा इतना खराब कैसे हो गया कि पिता भी पहचान न सके? यह हत्या है… इसके साथ गलत हुआ है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

