अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले में मुख्य सड़कों की बदहाली के चलते सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता नन्दकुमार साय के नेतृत्व में सड़क सुधार आन्दोलन की शुरुआत की गई. भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम पर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है.

पत्थलगांव के जामझोर से कोतबा तक रैली निकालकर भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन के साथ जनसभा का भी आयोजन किया.
भाजपा नेता नन्दकुमार साय का कहना है कि, कांग्रेस सरकार सड़कों की बदहाली को नहीं सुधार रही है. इस वजह से बागबहार, कोतबा, तपकरा क्षेत्र में 1 महीने में 150 सड़क हादसे के मामलों में 35 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इन मामलों में 65 लोगों को गंभीर हालत में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सड़कों की दुर्दशा को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएगी.

भाजपा नेताओं का कहना है कि, कांग्रेस पार्टी नाम गांव गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछाने और पत्थलगांव को जिला बनाने का वादा कर चुनाव जीता था. लेकिन अब तक दोनों वादे अधूरे पड़े हैं. कांग्रेस सरकार के झूठे वादों को लेकर आम जनता बेहद खफा है.