शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने ईरानी डेरे पर इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई की। 150 पुलिस के जवानों ने छापामार कार्रवाई कर 10 महिलाओं समेत 32 वांटेड को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस को विदेशी करंसी समेत कई चोरी के सामान बरामद हुए हैं। 

भ्रष्टाचार की हद है: हाथों से उखड़ गई सड़क, लोगों ने की वीडियो बनाकर उच्च स्तरीय जांच की मांग

दरअसल, पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार देर रात की। देश के अलग-अलग राज्यों में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ईरानी डेरा में आकर छिप जाते थे। पुलिस ने कार्रवाई कर 22 पुरुष और 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया। आरोपियों में कई इनामी बदमाश हैं। 

ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए बढ़ेगी MP के मंदिरों की सुरक्षा, नए साल को लेकर DGP कैलाश मकवाना ने दिए निर्देश, अतिरिक्त बल तैनात करने की कही बात 

आरोपियों के घर से अमेरिकन और ईरानी करेंसी जब्त की गई। 100 से ज्यादा चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। देश के अलग-अलग राज्यों की नंबर प्लेट भी मिली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H