राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय सेना ने पूरे देश में खास कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसके दूसरे चरण के तहत 19 से 26 जनवरी 2026 तक सेना कई बड़े शहरों में मिलिट्री बैंड की परफॉर्मेंस पेश करेगी। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व को सम्मान देना और लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करना। ये कार्यक्रम न केवल राष्ट्रीय गीत के प्रति सम्मान दर्शाएंगे, बल्कि जनता में राष्ट्रीय गर्व और एकजुटता की भावना भी बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम होने वाले प्रमुख स्थल

बिहार के पटना और गया, झारखंड के रांची, उत्तर प्रदेश के लखनऊ और प्रयागराज, उत्तराखंड के देहरादून, छत्तीसगढ़ के रायपुर, ओडिशा के गोपालपुर, कर्नाटक के बेंगलुरु, मध्य प्रदेश के जबलपुर, महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, तेलंगाना के हैदराबाद, हिमाचल प्रदेश के शिमला, लद्दाख के कारगिल, राजस्थान के जयपुर, और दिल्ली के इंडिया गेट।

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जन्मस्थली पर सेना का कार्यक्रम

खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल के नैहाटी, जो वंदे मातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जन्मस्थली है, वहां भी सेना का बैंड कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, 18 जनवरी 2026 को दिल्ली के इंडिया गेट पर आर्मी सिम्फनी बैंड की एक विशेष प्रस्तुति भी होगी। ये कार्यक्रम वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व को सम्मान देने और लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।

         

राज्यलोकेशन / शहर
बिहारपटना, गया
उत्तर प्रदेशलखनऊ, प्रयागराज
उत्तराखंडदेहरादून
छत्तीसगढ़रायपुर
ओडिशागोपालपुर
कर्नाटकबेंगलुरु
मध्य प्रदेशजबलपुर
महाराष्ट्रमुंबई, पुणे
तेलंगानाहैदराबाद
दिल्लीइंडिया गेट
हिमाचल प्रदेशशिमला
लद्दाखकारगिल
पश्चिम बंगालनैहाटी (बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म स्थान)
राजस्थानजयपुर

इंडिया गेट पर आर्मी सिम्फनी बैंड का एक खास परफॉर्मेंस

जानकारी के मुताबिक, हर कार्यक्रम करीब 45 मिनट का होगा और इसे दोपहर 2 से 5 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। विशेष रूप से, 18 जनवरी 2026 को दिल्ली के इंडिया गेट पर आर्मी सिम्फनी बैंड की खास प्रस्तुति होगी। ये कार्यक्रम वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व को सम्मान देने और लोगों में देशभक्ति और एकता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक