![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंडीगढ़. पंजाब की सबसे महत्वपूर्ण घर-घर राशन वितरण योजना पर सरकार के यूटर्न के फैसले का सीधा असर युवाओं के रोजगार पर पड़ा है. फरवरी 2024 में शुरू हुई इस योजना ने पंजाब सरकार को काफी सुर्खियों में ला दिया था, लेकिन अब 1500 युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. ये वे युवा हैं, जिन्हें सरकार ने योजना के तहत हर जिले में लाभार्थियों के घर तक राशन पहुंचाने के लिए नौकरी दी थी. इन युवाओं को पिछले तीन महीने का वेतन भी नहीं मिला है.
पिछले लोकसभा चुनाव में जब प्रदेश की जनता ने इस योजना पर सवाल उठाए और लाभार्थियों ने पहले की तरह सरकारी डिपो से ही गेहूं लेने की मांग की, तो सरकार को यह योजना बंद करनी पड़ी. योजना बंद होते ही राज्य के सभी 23 जिलों में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए तैयार की गई टीम को तीन से चार दिनों के भीतर काम से हटा दिया गया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/07/51dcf6a2-4bc7-11ec-b72c-b1948978fab3_1637608547743_1653003040511-1024x576.jpg)
अब चार महीने का राशन एक साथ दिया जा रहा है, जबकि पहले यह तीन महीने का दिया जाता था. मार्कफेड के प्रबंधक निदेशक गिरीश दयालन की अध्यक्षता में हाल ही में इस संबंध में एक बैठक हुई थी, जिसमें लाभार्थियों को डिपो से ही राशन मुहैया कराने की पुरानी प्रणाली को पुनः संचालित करने की रूपरेखा तैयार की गई थी. पंजाब में कुल 40.19 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जिनके माध्यम से 1.54 करोड़ लाभार्थियों को घर-घर राशन का लाभ मिल रहा था. सरकार ने 9 फरवरी, 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी और 1 जुलाई से गेहूं का वितरण पनग्रेन द्वारा किया जा रहा है. योजना के तहत राज्य में कुल 628 दुकानें हैं.
- Shab-e-Barat : मगफिरत की रात आज, मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह की इबादत कर करेंगे दुआ, जानिए क्या है इस पर्व का महत्व
- CM साय समेत पूरे मंत्रिमंडल ने संगम में लगाई डुबकी, देखिए वीडियो
- क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी: दिल्ली में पढ़ने वाली MP की छात्रा को टेलीग्राम में जोड़ा, फिर टास्क देकर ऐंठे लाखों रुपये
- शास्त्रीय गायक Prabhakar Karekar का निधन, गोवा के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि …
- शिवरीनारायण मेले की सुरक्षा पर सवाल, आयोजन के पहले दिन हुई चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर…