रायपुर. वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 5 लाख विद्यार्थी एवं युवा 15 जनवरी को दोपहर 12:55 बजे एक साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत का गायन करेंगे. इसमें रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. वहीं मुख्य आयोजन सुभाष स्टेडियम में होगा, जिसमें 20 हजार युवा गायन करेंगे. देशभक्ति गीत पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. इस दौरान हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी.


इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए शनिवार को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किये. कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि रायपुर भारत देश का पहला लोकसभा क्षेत्र हैं, जहां एक साथ एक ही समय पर 5 लाख युवाओं द्वारा वंदे मातरम् का गान किया जाएगा. रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल-कॉलेजों में देश की आजादी के दौरान गाये गए गीत का विद्यार्थियों द्वारा वाचन किया जाएगा. इस मौके पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि वंदे मातरम् गीत का रायपुर का यह आयोजन इतिहास रचेगा. यह गीत विद्यार्थियों में देशभक्ति का भाव जागृत करने में आज भी प्रासंगिक है.
बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, निजी विवि आयोग के अध्यक्ष वीके गोयल, पं. रविशंकर विवि के कुलसचिव एसके पटेल, कुलसचिव तकनीकी विवि के कुलसचिव दिनेश सिन्हा, आयुष विवि के कुलसचिव सूरज कुमार साहू, डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एएस कन्नौजे, एडिशनल कमिश्नर नगर निगम मनोज पांडेय, एनसीसी से स्क्वाड्रन लीडर एम जोरार, जिला स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एम मिंज, एनटीपीसी के डीजीएम कम्यूनिकेशन सहदेव सेठी, डॉ. लुकेश्वर सिंह गजपाल, प्रोग्राम कोआर्डिनेशन एनएसएस रायपुर, मृत्युंजय शुक्ला सचिव स्काउड गाइड, जिला खेल अधिकारी प्रवेश जोशी, कृषि विवि श्रीकांत चितले व जवाहर नवोदय विद्यालय माना लक्ष्मी सिंह आदि उपस्थित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


