कोंडागांव. आजाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के नेतृत्व में बुधवार को संगठन के 155 लोगों ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वालो में लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैगाकांपा और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र, बिलासपुर नगर पालिका निगम के वार्ड नंबर 46- पंडित राम गोपाल तिवारी नगर मोपका, चिल्हाटी के आजाद युवा संगठन के सदस्य थे.
आजाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी योजनाओं से भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना के तहत चाहे वह किसानों का कर्जा माफ हो, फसलों का लगातार समर्थन मूल्य का बढ़ाना हो, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, महिला स्व-सहायता समूह को स्वरोजगार योजना के तहत स्वलम्बी बनाना हो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकओ का वेतन वृद्धि का मामला हो, शिक्षकों की पदौन्नति हो, पुलिस महकमा हो, होम गार्ड हो, या गरीबो को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी हो, आदि जन कल्याणकारी योजना से और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मेहनत और लगन से छत्तीसगढ़ की जनता बेहद खुश है. जिसे भाजपा पचा नहीं पा रही है. इसलिए कुछ भी मुद्दे उठाते हुए इस डाल से उस डाल पर छलांग लगा रही है.
कुरैशी का कहना है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा उठा कर प्रदेश की जनता को भ्रमित किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पदाधिकारीयों को पदयात्रा के दौरान प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि दिल्ली में बैठे पीएम प्रधानमंत्री आवास की 60% की राशि पहले क्यों नहीं भेज रहे हैं. पहले राज्य सरकार को 40% की राशि लगाने को क्यों कह रहे हैं. क्योंकि भाजपा का इसमें भी बड़ा षड़यंत्र है. वह चाहती है कि राज्य सरकार अपने हिस्से का 40% राशि को लगाकर हितग्राहियों का निर्माण कार्य शुरू करवा दे और 60% की राशि केंद्र सरकार रोक दे. हितग्राहियों का अधूरा मकान बनकर पड़ा रहे. ये षडयंत्र करते हुए राज्य सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश भाजपा कर रही है. जिसे प्रदेश की जनता भलीभांति समझ रही है. जनता इनके छलावे में नहीं आने वाली है. जनता मोदी सरकार की महंगाई से, बढ़ते रसोई सिलेंडर से, बेरोजगारी से, साम्प्रदायिक दंगों से, अगड़ा-पिछड़ा से, पूंजीपतियों को सरंक्षण से आदि कई तरह की नीति-रीति से देश की जनता त्राहि त्राहि हो चुकी है. 2034 -24 में देश और प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाने वाली है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक