शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों को जेल से आजादी मिलेगी। प्रदेश की 6 महिला समेत 156 कैदियों को रिहा किया जाएगा। जेल विभाग की रिहाई नीति के तहत सजा में विशेष माफी दी गई है। सालभर में पांच विशेष अवसरों पर बंदियों को रिहाई दी जाती है।

साल में 5 दिन विशेष अवसरों पर कैदियों को रिहाई मिलती है। गणतंत्र दिवस, अंबेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस पर पात्र कैदियों को रिहा किया जाता है। इसके तहत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के 156 कैदी रिहा होंगे। जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: तिरंगा यात्रा में गंगा-जमुनी तहज़ीब और देशभक्ति का अद्भुत संगम: इंदौर में एक ही मंच पर नजर आए हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई, Dogs को लेकर चर्चा में युवती का पोस्टर

एमपी में उम्रकैद की सजा काट रहे 156 कैदियों को रिहाई नीति के तहत जेल से आजाद किया जाएगा। जिसमें भोपाल जेल से सबसे ज्यादा 25 कैदी रिहा होंगे। आपको बता दें कि इस नीति के तहत बलात्कार, पॉक्सो एक्ट के कैदियों को माफी नहीं मिलती है।

ये भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Abhiyaan: भोपाल में बोट क्लब पर ‘तिरंगा नौका यात्रा’ सीएम डॉ. मोहन ने विपक्ष पर साधा निशाना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H