शब्बीर अहमद/सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in madhya pradesh) की रफ्तार बेलगाम हो गई है। प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1577 कोरोना मरीज मिले हैं। नए कोरोना मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5044 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश के 52 मे से 47 जिलों में कोरोना पहुंच गया है। प्रदेश के सिर्फ 5 जिले अब कोरोना संक्रमण से दूर बचे हुए हैं। राजधानी भोपाल में 28 बच्चे भी कोरोना संक्रमित (28 children corona positive in Bhopal) मिले हैं। बच्चों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य़ विभाग ( health Department) के माथे पर सिकन ला दी है। डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। जीएमसी और स्वास्थ्य विभाग के चार-चार डॉक्टर संक्रमित मिले हैं।
वहीं इंदौर और राजधानी भोपाल कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। आर्थिक राजधानी और प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। इंदौर में शुक्रवार को 618 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 347 कोरोना मरीज मिला।
शुक्रवार को मिले मरीजों में 1138 मरीज कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके
ग्वालियर में कोरोना मरीजों के मिलने का आंकड़ा त्रिपल डिजिट में पहुंच गया है। ग्वालियर में शुक्रवार को 111 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। जबकि जबलपुर में शुक्रवार को 96 संक्रमित मिले। शुक्रवार को मिले मरीजों में 1138 मरीज कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। बावजूद इसके कोरोना संक्रमित हो गए। शुक्रवार को 166 मरीज ठीक होने के बाद घर लौट गए। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ेः MP Police Constable Exam: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज, 12 लाख 72 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
राजधानी भोपाल में पिछले 6 दिनों में 42 गुना बढ़ा संक्रमण
राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में सामने 347 मरीज सामने आए। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 962 पहुंच गई है। राजधानी भोपाल में जनवरी महीने के शुरुआती 6 दिन में 42 गुना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। भोपाल में 1 जनवरी को सिर्फ 16 कोरोना के केस मिले थे जो, पिछले 6 दिनों में बढ़कर 672 पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को भोपाल में 28 बच्चे भी कोरोना संक्रमित मिले। जीएमसी और स्वास्थ्य विभाग के चार-चार डॉक्टर संक्रमित मिले हैं।
शुक्रवार में मिले कोरोना मरीजों की जिलेवार जानकारी
जिला मरीजों की संख्या
इंदौर 618
भोपाल 347
ग्वालियर 111
जबलपुर 96
उज्जैन 65
विदिशा 39
सागर 36
रतलाम 24
दमोह 23
सिंगरोली 18
शहडोल 17
खंडवा 16
दतिया 16
मुरैना 16
बेतूल 12
अलीराजपुर 1
अनूपपुर 2
अशोकनगर 1
बालाघाट 1
बड़वानी 3
बुरहानपुर 9
छिंदवाड़ा 9
गुना 5
होशंगाबाद 3
झबुआ 4
कटनी 5
खरगोन 8
मंदसौर 2
नरसिंहपुर 7
नीमच 3
राजगढ़ 4
सतना 5
सिवनी 6
सीहोर 2
शाजापुर 2
श्योपुर 4
शिवपुरी 8
उमरिया 6
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक