शब्बीर अहमद, भोपाल। त्योहारी सीजन में मध्यप्रदेश में कोरोना की वापसी ( Corona return in Madhya Pradesh) हुई है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक कोरोना मरीज इंदौर में मिले (Most corona patients found in Indore) हैं। इंदौर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 115 पहुंच गई है।
इसके अलावे मध्यप्रदेश के बालाघाट और सागर जिले में भी कोरोना के 2-2 मरीज मिले हैं। वहीं धार और राजगढ़ जिले में एक-एक कोरोना मरीज मिला है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग (state health department) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर लौट गए हैं। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में वर्तमान समय में पॉजिटिव रेट 0.02 प्रतिशत है। प्रदेश में 1594 फीवर क्लिनक एक्टिव हैं।