राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। प्रदेश के 16 जिलों में हाईटेक कार्यालय बनाया जाएगा। कुछ जगहों पर काम शुरू हो गया है, तो कहीं ऑफिस के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। इसके निर्माण में करीब डेढ़ से दो साल तक का समय लगेगा।

प्रदेश के 16 जिलों में 2-2 करोड़ की लागत से हाइटेक कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। 11 जिला कार्यालय ग्रीन एनर्जी कांसेप्ट बेस्ड बनाए जाएंगे। दस्तवेजों के लिए केबिन में अलग-अलग लॉकर भी बनाए जाएंगे। नए दफ्तरों में एसटीपी, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सोलर एनर्जी पैनल, एडवांस किचन मॉड्यूलर सिस्टम, फायर सेंसर एक्शन, बैकअप इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम होगा।

गरीब कल्याण व विकास के लिए अधिकारियों की बनी कमेटीः 9 सदस्यीय कमेटी में वन विभाग के ACS बने अध्यक्ष, 1 सप्ताह के अंदर कमेटी सरकार को देगी रिपोर्ट

एमपी के शिवपुरी, मुरैना, अनूपपुर, बुरहानपुर, सीधी, सीहोर और गुना में काम शुरू हो गया है। आगर मालवा, निवाड़ी, झाबुआ, अशोकनगर, ग्वालियर ग्रामीण, भिंड में कार्यालय बनाने के लिए जमीन खरीदी गई है। वहीं मऊगंज, मैहर, पांढुर्णा में जमीन तलाश की जारी है।

एमपी की सियासत में टूटा 57 साल पुराना रिकाॅर्ड: अर्जुन सिंह के बाद रामनिवास रावत दूसरे नेता जिन्होंने अकेले ली मंत्री पद की शपथ, कांग्रेस ने आयोग से की शिकायत

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m