रायपुर. राजधानी में ठग इतने सक्रिय हो गए है कि आए दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे है. ताजा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके से निकलकर सामने आया है. जहां ऑनलाइन शॉपिंग करने पर रिवार्ड्स प्वाइंट में गिफ्ट और कार मिलने का झांसा देकर युवक से 16 लाख से अधिक की ठगी की गई है. आरोपियों ने दिल्ली की कंपनी बताकर यह ठगी की है.
दरअसल पीड़ित युवक साकेत अग्रवाल को मारुती लाइफ स्टाइल कोटा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया. उसने अपने आप को एस.एच.ओ.पी.एल.ओबी.वॉय.कॉम से बात करना बताया. उसने कहा कि इस वेबसाइट से खरीदी करने पर प्वाइंट मिलने पर गिफ्त के तौर पर कार, मोबाइल समेत बहुत कुछ गिफ्ट मिलने का झांसा दिया गया. जिसके बाद पीड़ित युवक ने उसने झांसे में आकर ऑनलाइन सामान की खरीदी कर ली.
अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए खात न. में पीड़ित ने 16 लाख 35 हजार 670 रुपए डलवा दिए. फिर पीड़ित युवक अपने आप को ठगा महसूस करने लगा. उसने इसकी जानकारी सरस्वती नगर थाना में कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगों के ठिकाने का पता लगा ली है. सरस्वती नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है.
एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि एक साकेत अग्रवाल नाम के युवक ने मामला दर्ज करवाया है. कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. आरोपियों ने गिफ्ट के रुप में उन्हें एक मोबाइल और कुछ पैसे भी दिए थे. फिर युवक ने उनसे कार गिफ्ट करने की बात को लेकर चर्चा करने लगा. बाद में युवक ने अपने आप को ठगा महसूस करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्जकर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को जागरुक होने की जरुरत है. इस तरह के मामले हमेशा सामने आते रहते है इसके बावजूद जनता ठगी का शिकार हो रही है. उन्होंने मीडिया ने माध्यम से अपील भी की है कि लोगों के पास इस तरह का कोई भी कॉल आए तो फोन न उठाए. यदि ऐसी जानकारी लगे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें.