गढ़चिरौली/रायपुर छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जिले के कसनपुर और  ताड़गांव के बीच  महाराष्ट्र पुलिस की C-60 टीम और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई इसमें 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. नागपुर रेंज के आईजी शरद सेलर ने Lalluram.com से इसकी पुष्टि की है. दरअसल पुलिस को इस इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की खबर मिली थी इस इनपुट के आधार पर पुलिस की C-60 टीम ने रात से ही मोर्चा संभाल रखा था. सुबह करीब 7 से 8 बजे मुठभेड़ हुई, इसमे ये नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में  दो बड़े नक्सली नेता साईनाथ और सिनू भी मारे गए हैं. आईजी ने बताया कि सभी मारे गए नक्सलियों की लाश बरामद कर ली गई है. इन्हें जिला मुख्यालय लाया जा रहा है. पुलिस को मिली इस कामयाबी के बाद महकमा का हौसला काफी बढ़ा है ।

छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी

फिलहाल गढ़चिरोली में हुई घटना के बाद स्पेशल DG SIB ने छत्तीसगढ़ के सभी नक्सली प्रभावित जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये मुठभेड़ हुई उस वक्त मौके पर भारी तादाद में नक्सली मौजूद थे जो कि भागकर छत्तीसगढ़ की सीमा के भीतर भी प्रवेश कर सकते हैं. रायपुर में एसआईबी एसपी डी रविशंकर ने अलर्ट की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि इस तरह के एनकाउंटर के बाद नक्सली वारदात को अंजाम दे सकते हैं जिसे लेकर छत्तीसगढ़ की फोर्स अलर्ट है और वे नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.