सत्यपाल राजपूत रायपुर. रायपुर। लॉकडाउन 4.0 के बाद अनलॉक 1.0 में पहुंच गए प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 28 जिलों में से 16 जिले कोरोना पॉजिटिव के नए प्रकरण के सामने आने से रेड जोन में शामिल हो गए हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी की गई सूची में रेड जोन में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ के साथ बालोद, कोरबा, राजनांदगांव, अंबिकापुर, कवर्धा, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, जशपुर, कांकेर, कोरिया, महासमुंद और मुंगेली शामिल है.
इनमें से बिलासपुर सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां के बिलासपुर शहरी इलाके के साथ कोटा, तखतपुर, मस्तूरी और बिल्हा विकासखंड को रेड जोन में शामिल किया गया है. इसके बाद जशपुर का नंबर है, जहां के पत्थलगांव, बगीचा और दुलदुला विकासखंड को रेड जोन में शामिल किया गया है. मुंगेली, रायगढ़, महासमुंद और राजनांदगांव जिले के दो-दो विकासखंड को रेड जोन में शामिल किया गया है. बाकि के जिलों में एक-एक क्षेत्र रेड जोन में है.
देखे पूरी लिस्ट …