जालंधर. त्योहारी सीजन में ट्रेन प्रभावित होना बड़ी बात होती है, लेकिन जालंधर स्टेशन में हो रहे निर्माण कार्य के कारण रेलवे ने 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेन 24 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। रद्द की गई ट्रेनों में कई ऐसी ट्रेन भी हैं, जिसमें हर दिन बड़ी संख्या में यात्री आवाजाही करते थे, इनमें शान-ए-पंजाब और स्वर्ण शताब्दी जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। अचानक रद्द हुई ट्रेन के कारण यात्रियों में भटकाव की स्थिति भी देखी गई है।
अपग्रेट का काम सोमवार को
खबर है कि धन्त्रोवाली फाटक पर चल रहे रेलवे ट्रैक के अपग्रेडेशन का काम सोमवार को पूरा हो गया। फाटक बंद होने से सुबह 8 से शाम 6 बजे तक लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में यात्री इस समस्या से जूझते नजर आए। कई अगली ट्रेन की रास्ता देखते स्टेशन पर बैठे रहे तो कुछ ने यात्रा के लिए दूसरा साधन अपनाया।
यह ट्रेन होंगी रद्द
अमृतसर-न्यू दिल्ली (14505) और (14506), लुधियाना-अंबाला (04582), छहरटा लुधियाना (04591 और 04592), जालंधर नकोदर (06971 और 06974), जालंधर-नकोदर (06973), लोहियां खास लुधियाना (04630 और 06983), लोहियां खास फिल्लौर (06984 और 06985), फिरोजपुर जालंधर (04170 और 04169) ट्रेनें (नोट-ये सभी ट्रेने 24 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी।) स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029 और 12031) और शान-ए-पंजाब (12497) 24 अक्टूबर तक लुधियाना से ही अप-डाउन करेगी।
- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ जीतते ही टीम इंडिया ने रिकॉर्ड बुक में मचाई उथल-पुथल, रच दिया नया इतिहास
- ‘पापा ने मम्मी को गोली मार दी…’, लेडी हिस्ट्रीशीटर रूबी चौधरी की हत्या, 11 साल की बेटी ने बताई आंखों देखी
- MP News: दमोह मिशन अस्पताल केस में बड़ी कार्रवाई, प्रबंधक मंडल से जुड़ा फरार आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार, कातिल डॉ. एन जॉन कैम के इलाज से हुई थी 7 मरीजों की मौत
- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी कानूनी और वैध : लद्दाख DM ने शीर्ष अदालत में दाखिल किया हलफनामा
- छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : रायपुर में फिर सजेगी कवियों की महफिल, डॉक्टर कुमार विश्वास बांधेंगे समां