चंडीगढ़, पंजाब। लॉकिंग और इंटरलॉकिंग के काम के कारण पंजाब से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द हैं, वहीं 18 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उत्तर रेलवे ने गोविंदगढ़ स्टेशन पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के नए माल प्लेटफॉर्म के कट और कनेक्शन को मंजूरी मिल गई है, इसलिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू कर दिया गया है.

24 मई तक चलेगा लॉकिंग और इंटरलॉकिंग का काम

लॉकिंग और इंटरलॉकिंग का काम 24 मई तक चलेगा. इसके कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सहारनपुर से होकर गुजरने वाली इंटरसिटी, दरभंगा, जालंधर एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 19 मई को 20 मिनट की देरी से चलेगी. गोल्डन टेंपल, बनारस-जम्मूतवी, कोलकत्ता-अमृतसर, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेनें बदले हुए रेलमार्ग से चलेंगी.

ये भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान ने पाकिस्तान में 2 सिख व्यापारियों की हत्या की निंदा की, भारत ने पाकिस्तान से जल्द कार्रवाई करने को कहा

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

बता दें कि ट्रेन संख्या 14681-82 जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस 21 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 22 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 21 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 23 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 04141 प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस 23 मई को रद्द रहेगी.

इसके अलावा ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

  • 04142 उधमपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस 24 मई
  • 22445 कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 23 मई
  • 22446 अमृतसर-कानपुर एक्सप्रेस 24 मई
  • 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 25 मई
  • 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 22 मई
  • 22318 जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस 25 मई
  • 22317 सियालदाह-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 मई
  • 12053-54 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 23 से 25 मई तक
  • 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 एक्सप्रेस
  • 14606 जम्मूतवी-हरिद्वार एक्सप्रेस 22 मई

कुछ ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी

20 और 22 मई को 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी. अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिन्द और खन्ना नहीं आएगी. 21 मई को 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस चंडीगढ़ और साहनेवाल होकर जाएगी, जबकि अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिन्द और खन्ना नहीं आएगी. 20 से 22 मई तक 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस को राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलाया जाएगा. ये ट्रेन सरहिन्द, गोविंदगढ़ और खन्ना नहीं आएगी. 22 और 23 मई को 18238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलेगी. सरहिन्द, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी. 21 से 23 मई तक 12237 बनारस-जम्मूतवी एक्सप्रेस राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलेगी.

ये भी पढ़ें: खतरे की घंटी: पंजाब में खालिस्तानी समर्थक सक्रिय, स्लीपर सेल को भी किया जा रहा एक्टिव, हवाला चैनल के माध्यम से जुटाया जा रहा धन, ISI का सीधा कनेक्शन

21 से 23 मई तक 12238 जम्मूतवी-बनारस एक्सप्रेस को राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलाया जाएगा. 21 मई को 12357 कोलकत्ता-अमृतसर को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा. 20 से 22 तक 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी. यह ट्रेन अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिन्द, गोविंगढ़ और खन्ना नहीं आएंगी. 22 और 23 मई को 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलगी, जबकि अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिन्द, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी. 22 और 23 मई को 13152 जम्मूतवी-कोलकत्ता एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलेगी. ये ट्रेन खन्ना, सरहिन्द, राजपुरा, अंबाला सिटी नहीं पहुंचेंगी. 20 और 22 मई को 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा. अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिन्द, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें: अब अगर अगर गानों में गन कल्चर या गैंगस्टर को बढ़ावा देने वाले बोल होंगे यूज, तुरंत एक्शन लेगी पंजाब सरकार, सिंगर पर होगी कड़ी कार्रवाई

21 मई 14650 अमृतसर-जयनगर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा. अम्बाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, गोविंदगढ़ और खन्ना नहीं आएगी. 21 और 23 मई को 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाल होकर चलाया जाएगा. अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिन्द, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं आएगी. 22 और 24 मई को 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को चंडीगढ़, साहनेवाला होकर चलाया जाएगा. अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिन्द, गोविंदगढ़, खन्ना नहीं चलेगी.

इसके अलावा इन ट्रेनों को भी बदले हुए रूट से चलाया जाएगा

  • 19 मई को 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस चंडीगढ़, साहनेवाला होकर चलेगी.
  • 22 मई को 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर चलाया जाएगा. सरहिन्द नहीं आएगी.
  • 24 मई को 12318 अमृतसर-कोलकत्ता एक्सप्रेस धुरी, राजपुरा, लुधियाना होकर चलेगी.
  • 23 मई को 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस को राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर जाएगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब के वित्त मंत्री ने इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाने का किया ऐलान, टैक्स फ्री होगा बजट