रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 1 हजार 605 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि इलाज के दौरान 16 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस बीमारी को मात देकर 2 हजार 108 मरीज अपने घर वापस लौटे हैं.
आज मरने वाले मरीजों में सबसे अधिक रायपुर संभाग से 7 लोग है. इसके बाद दुर्ग से 4, बिलासपुर 3 और सरगुजा से 2 मरीज शामिल है. रायपुर में सबसे ज्यादा 292 मरीज, जांजगीर-चांपा 126, दुर्ग 114, बिलासपुर 75, राजनांदगांव 143, रायगढ़ 133, कोरबा 132 कोरोना मरीज मिले है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी तक 2 लाख 39 हजार 468 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. अभी वर्तमान में 17 हजार 637 मरीज सक्रिय हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. अब तक कोरोना से 3 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है. आज प्रदेश में 34 हजार 848 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.