सोहराब आलम, मोतिहारी. Deputy CM Samrat Chaudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को नौकरी देने के वादे को जल्द पूरा करने का वादा किया है. दरअसल आज रविवार (29 दिसंबर) को डिप्टी सीएम मोतिहारी के घोड़ासहन में एक विवाह ऐसा भी उपहार समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे.
12 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
कार्यक्रम के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि, 2020 के विधानसभा चुनाव में हम सभी ने यह वादा किया था की 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिए जाएगी. लेकिन अब 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी 2025 के चुनाव से पहले एनडीए की सरकार देने का काम करेगी. अब पूर्वी चंपारण में उड़ान फेज 2 के तहत रक्सौल में एयरपोर्ट का लाभ मिलेगा. यहीं से जल्द हवाई सेवा की शुरुआत होगी और लोगों को काफी फायदा भी होने वाला है.
एनडीए को समर्थन देने की अपील
कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने नव विवाहित जोड़े को चेक और उपहार सामग्री भी भेंट किया. साथ ही चंपारणवासियों को एनडीए की गठबंधन की सरकार में ज्यादा से ज्यादा विधायक जीताने के लिए धन्यवाद भी दिया. इसके अलावा आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए को समर्थन देने की अपील भी जनता से की. एक विवाह ऐसा भी उपहार कार्यक्रम समारोह में काफी संख्या में विधायक विधान पार्षद नेता और आम जनता पहुंचे थे.सभी ने नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें- पटना के गांधी मैदान में पहुंचे प्रशांत किशोर, BPSC अभ्यर्थियों के साथ इस बात पर बनी सहमती
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें