नई दिल्ली:  काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) में फंसे 168 यात्रियों को लेकर सी-17 ग्लोबमास्टर विमान भारत सुरक्षित पहुंच चुका है. ये विमान सुबह करीब 10 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Ghaziabad Hindon Air Base) पहुंचा. इन यात्रियों में 24 अफगान सिख भी बताए जाते हैं. साथ ही इनमें दो अफगान सांसद यानी सीनेटर शामिल हैं. इसमें तालिबान के खिलाफ मुखर रहीं सीनेटर अनारकली भी शामिल हैं. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा रहा है. कई विदेशी नागरिक भी असुरक्षा के माहौल को देखते हुए भारत आए हैं.

इससे पहले, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर काबुल से 3 फ्लाइट आई हैं. ये फ्लाइट दोहा, ताजिकिस्तान होते हुए भारत आई हैं. एक फ्लाइट विस्तारा की, दूसरी एयर इंडिया की और तीसरी इंडिगो की है. सभी फ्लाइट सुबह 4:30 से 6 बजे के बीच आई हैं इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिये 250 भारतीय आए हैं.जानकारी मुताबिक, काबुल से भारत आए सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद ही एय़रपोर्ट से सभी बाहर आ सकेंगे.

तालिबान से बचने के लिए काबुल से आज सुबह भारत आए 168 लोगों के दल में 24 सिखों में दो अफगान सीनेटर भी शामिल हैं. उनमें से एक सीनेटर नरेंद्र सिंह खालसा की आंखों में आंसू थे. उन्होंने भारत लाए जाने पर भारत सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि वो यहां सुरक्षित पहुंच गए. उन्होंने बताया कि काबुल में  एयरपोर्ट तक पहुंचना बहुत मुश्किल था.

यह पूछे जाने पर कि अफगानिस्तान में हालात कैसे हैं, वह रो पड़े. उन्होंने दिल्ली के पास गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुझे रोने का मन कर रहा है… पिछले 20 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था, वह अब समाप्त हो गया है. अफगानिस्तान अब शून्य पर पहुंच गया है.”

काबुल एयरपोर्ट पर जिस तरह के हालात हैं ऐसे में भारतीय नागरिकों और भारत आने की इच्छा रखने वाले अफगानियों को निकालना मुश्किल काम है. भारत सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे अपने लोगों को निकालने की कवायद तेज कर दी है. 168 यात्रियों को लेकर आए विमान से पहले तीन और उड़ानें आज सुबह भारत आ चुकी हैं.

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने काबुल से निकाले गए भारतीयों के बारे में जानकारी देते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए. उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट की है, जिसमें काबुल से निकाले गए लोग ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को निकालने की प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus