गोवा। गोवा में मनोहर पर्रिकर के देहांत के बाद भाजपा के प्रमोद सावंत राज्य के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. सावंत को रात 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. संकेलिम सीट से विधायक सावंत इससे पहले गोवा विधानसभा के अध्यक्ष थे. वे गोवा में मुख्यमंत्री पद के लिए वर्तमान में संघ की पहली पसंद थे.
प्रमोद सावंत के साथ ही दो उप मुख्यमंत्री ने भी शपथ ली है. सरकार की सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुधीन धवलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इनके साथ ही भाजपा को समर्थन दे रही तीनों पार्टी के विधायकों व 1 निर्दलीय समेत 9 और विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. नया अध्यक्ष चुने जाने तक वे ही इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.