बरनाला. पंजाब धीरे-धीरे नशीले पदार्थ की तस्करी में डूबता जा रहा है। यहां हर जिले में बड़े पैमाने में नक्शा तस्कर अपने पांव पसार चुके हैं और लोगों को कई तरह की नशीली दवाइयां और पदार्थ उपलब्ध कराते हैं। इसी कड़ी में कासो ऑपरेशन में बरनाला पुलिस ने बड़ा अभियान चला कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
इन अपराधियों की गिरफ्तारी के कारण अब अनुमान लगाया जा रहा है की कुछ हद तक तस्करी में कमी आयेगी । एसएसपी के अनुसार इस कासो ऑपरेशन में बरनाला पुलिस के एक डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, 18 एनजीओ, 60 ईपीओ, 70 ट्रेनी सहित 155 पुलिस कर्मियों ने शहर की सेंसी बस्ती में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें नौ एफआरआई दर्ज की गई, जिसमें दो एफआरआई नशा तस्करी, सात एफआरआई एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हुई है।
गिरफ्तार लोगों की संख्या 17 है ये सभी लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी करते आए हैं। आरोपितों के पास से 510 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, 161 बोतल अवैध शराब, 18 बाइक बरामद करके 24 आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई हैं।
- वर्ष 2025 में चार ग्रहण लगेंगे, जिनमें से ये भारत में दिखाई देंगे, सूतक काल धार्मिक दृष्टि से मान्य होगा
- ‘तो आज हमें लड़ना नहीं पड़ता’, अजमेर दरगाह में होने वाले सर्वे के लिए नेहरू को ठहराया जिम्मेदारा
- मार्गशीर्ष अमावस्या 2024: पितरों को प्रसन्न कर पितृ दोष से पाएं मुक्ति, इस दिन भगवान विष्णु और शनिदेव की पूजा का भी विशेष महत्व
- CRPF में पांच साल के लिए डेपुटेशन पर IPS आरएन दास, DIG की संभालेंगे जिम्मेदारी
- PWD अधिकारी पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया सस्पेंड, ये रही वजह