Bangladesh citizen arrest in Maharashtra: महाराष्ट्र में ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) महाराष्ट्र में स्पेशल ऑपरेशन (Special Operations) चला रही है. इसी ऑपरेशन के तहत महाराष्ट्र के चार शहरों में अवैध तौर पर रह रहे 3 महिला समेत 17 बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है. इससे पहले दिल्ली (Delhi) में भी बीतें दिनों पुलिस ने 7 बांग्लादेश के नागरिको को पकड़ा था.

Jharkhand: पूर्व CM रघुबर दास की बहु पूर्णिमा साहू का हेमंत सोरेन सरकार पर हमला, कहा-‘झारखंड में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही..

महाराष्ट्र में ATS मुंबई समेत चार अलग-अलग शहरों में अवैध तौर पर राज्य में घुसे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने स्पेशल ऑपरेशन लांच किया है. इसी ऑपरेशन के तहत एटीएस ने बिना अनुमति के भारत में घुसने और बिना वैध दस्तावेजों के देश में रहने के आरोप में बांग्लादेश के 17 नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 14 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. “एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से इस सप्ताह मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और नासिक शहर में अभियान चलाया. 

‘कांग्रेस के पोस्टर में लगे भारत के नक्शे से POK गायब’ BJP बोली- कांग्रेस की मानसिकता हमेशा देश के टुकड़े करनी की रही

एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि ये बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से घुसे थे और बिना अनुमति के रह रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत दस अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. एक विशेष अभियान के तहत ये गिरफ्तारियां की गई हैं. उन्होंने बताया कि

कांग्रेस को इंडिया अलायंस से बाहर करेगी AAP: ममता, लालू और उद्धव के बाद अरविंद केजरीवाल भी हुए Congress के खिलाफ, गठबंधन के पार्टियों से कर डाली बड़ी मांग

दिल्ली में भी पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक

बता दें कि बीतें दिनों देश की राजधानी दिल्ली में भी 7 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है. दिल्ली एलजी के आदेश में पुलिस अवैध बांग्लादेशी नागिरकों को जांच करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसके तहत कई जगहों पर पुलिस छापेमारी कर लोगों को पूछताछ कर रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चलाए जाए रहे अभियान पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है. सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार पर अवैध बांग्लादेशी के बॉर्डर पार कर भारत आने को लेकर हमला किया है. इस दौरान आतिशी भारत-बंग्लादेश सीमा की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा किया.

दशकों का इंतजार होगा खत्म; दिल्ली से कश्मीर के बीच चलेंगी 5 वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी से लैस ट्रेनें, जानें क्या होंगी खासियत?

अब तक 40 से ज्यादा बांग्लादेशी नागिरक अरेस्ट

महाराष्ट्र में अब तक 40 से ज्यादा महाराष्ट्र में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और नासिक शहरो में कार्रवाई की जा रही है. बीतें सोमवार को धुले के एक होटल से तीन महिला समेत चार नागरिकों को एक होटल से अरेस्ट किया गया था इनके पास से 40 हजार नगदी समेत चार मोबाईल फोन बरामद किया गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m