लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले के आदिवासी विकासखंड डौंडी अंतर्गत संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लगभग 17 बच्चे कंजेक्टिवाइटिस इंफेक्शन यानी आंख के इंफेक्शन का शिकार हो गए है. सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी में उपचार करवाकर कैंपस के अंदर अलग कैंप में रखा गया है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर दूसरे बच्चों का चेकअप किया गया. बच्चों की आंखों में इंफेक्शन की समस्या बीती रात से पाई गई है, जिसके चलते आंखों में जलन-खुजली और लगातार आंख से आंसू बह रहे हैं.

इस पूरे मामले में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि, बच्चों की आंखों मे इंफेक्शन हुआ है. एकलव्य परिसर में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर बच्चों का इलाज किया जा रहा है. बच्चों की पूरी तरह से देखरेख की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें