17 December Horoscope-Aaj Ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का स्वामी ग्रह उस पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालता है. कुछ राशि के जातकों के लिए आज यानी 17 दिसंबर का दिन काफी शुभ होने वाला है. तो वहीं, कुछ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. बुधवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा ये आप राशिफल पढ़कर ही जान सकते हैं.

मेष राशि – आज के दिन अपनी फेवरेट एक्टिविटी के लिए समय निकालें. नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपके पास आ सकती है. अपनी लाइफ में बैलेंस बनाकर कोई काम करें. आज धन की प्राप्ति हो सकती है.
वृषभ राशि – आज के दिन लव, करियर और धन के मामले में कई मौके मिलने वाले हैं. किसी भी तरह के बदलावों को पॉजिटिविटी से लें. जॉब सर्च करने वालों को मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर मिल सकता है.
मिथुन राशि – आज के दिन बिजनेस में सोच-समझकर लिया गया फैसला लाभ देने वाला है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है. आज शाम का समय बच्चों के साथ ही व्यतीत करें.
कर्क राशि – आज के दिन व्यापार में अच्छा लाभ होने की संभावना बन रही है. दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है. आपके विरोधी आज से आपसे दूर रहेंगे. नया इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं.
सिंह राशि – आज के दिन आपको तरक्की मिलने वाली है, जिससे आपके घरवाले गर्व महसूस करेंगे. घर के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी. व्यवसाय से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
कन्या राशि – आज के दिन ऑफिस में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है. नए वाहन का सुख मिल सकता है. जीवनसाथी और माता-पिता के सहयोग किसी बड़े काम में सफलता मिलेगा.
तुला राशि – आज के दिन व्यापार में दोगुनी वृद्धि के योग बन रहे हैं. घर में किसी परिवर्तन का निर्णय लेने के लिए दिन अनुकूल है. संतान की सफलता से मन प्रसन्न हो सकता है.
वृश्चिक राशि – आज के दिन किसी भी फालतू खरीदारी से बचने की जरूरत है. लव लाइफ में इमोशनल कनेक्शन काफी मजबूत होने वाला है. बैंक कर्मचारियों का मनपसंद स्थान पर ट्रांसफर हो सकता है.
धनु राशि – आज के दिन आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. नए विषयों को लेकर आपकी रुचि बढ़ सकती है. आज छात्रों को काम टालने से बचना चाहिए. मित्रों की सहायता से आय के नए साधन मिल सकते हैं.
मकर राशि – आज के दिन सुखद यात्रा के योग बन रहे हैं. बेवजह की उलझनों से दूर रहकर किसी धार्मिक स्थल पर समय बिता सकते हैं. लव लाइफ में प्यार बढ़ेगा.
कुंभ राशि – आज आपका दांपत्य जीवन शानदार रहेगा. आय के नए स्रोत बनने वाले हैं. किसी भी काम को लेकर उत्साह बना रहेगा. आज आपकी कला और साहित्य में रुचि रहेगी.
मीन राशि – आज के दिन पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है. राजनीति में सफलता मिलेगी और सभा को संबोधित करने का अवसर मिलेगा. वाणी में मधुरता आएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



