नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रुप से झुलस गए हैं. जिनकी मौत हुई है उनमें 9 महिलाएं, 7 पुरूष और 1 बच्ची शामिल है. दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घटना की जांच का आदेश भी दे दिया है.

दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में फैक्ट्री मालिक मनोज जैन को गिरफ्तार कर लिया है. मनोज जैन अवैध रुप से फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी फैक्ट्री मालिक ने प्लास्टिका का दाना बनाने के नाम पर लायसेंस लिया था जबकि वह बाहर से पटाखे मंगाकर यहां उनकी पैकिंग करवाता था. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में बड़ी तादाद में पटाखे मौजूद थे जिसकी वजह से तेजी से आग फैली और इतना बड़ा हादसा हो गया.